नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिहार के सीवान में रहस्मय ढंग से लापता इंटर की छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया तो हड़कंप मच गया। मृतका के शरीर पर कपड़े नहीं थे। छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने आशंका ग्रामीणों व परिजनों की ओर से जताई जा रही है। घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। शव की बरामदगी गुरुवार को गांव के ही अरहर के खेत से की गई है। जैसा कि विदित है कि उसके कपड़े एक दिन पहले ही खेत से बरामद किए गए थे। पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रही है। एसपी मनोज तिवारी ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।एक दिन पहले मिले कपड़े और चप्पल पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही छात्रा की हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं मृत छात्रा के गले...