सीतामढ़ी, मई 15 -- रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र की खरका पंचायत के इब्राहिमपुर गांव में मक्के के खेत में बुधवार को घास-फूस से ढंका एक युवक का शव मिला। घटना बुधवार की है। शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान इब्राहिमपुर निवासी बंगाली बैठा के 40 वर्षीय पुत्र रामनाथ बैठा के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम एक ग्रामीण के साथ विवाद हुआ था। जिसमें उसने जान से मारने की धमकी दी थी। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। रात में रामनाथ खाना खाकर परवल के खेत की रखवाली करने खलिहान पर चला गया। सुबह में उसके नहीं आने पर काफी खोजबीन की गयी। लेकिन वह नहीं मिला। दोपहर में मक्के के खेत में कुछ लोगों को घास-फूस से ढंका ...