लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- धौरहरा वन रेंज के संकल्पा गांव के बाहर खेत में हिंसक वन्यजीव ने गाय के बछड़े को निवाला बना लिया। बछड़े का क्षत विक्षत शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई और आसपास के लोग दहशत में है। धौरहरा रेंज के संकल्पा निवासी बैजनाथ पुत्र प्यारेलाल के बछड़े का शव गन्ने के खेत में पाया गया है। ग्रामीण तेंदुआ होने की आशंका जता रहे है। बताया जाता है कि बछड़ा घर के बाहर बंधा था। जिसे हिंसक पशु खींच ले गया। धौरहरा वनरेंज के कई गांवों में मौजूदा समय में तेन्दुओं की मौजूदगी बनी हुई है। जिससे लोगों में डर का माहौल है। बछड़े का शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...