सहरसा, जनवरी 21 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर पंचायत अंतर्गत पुवरिया टोला के डोभिया बहियार में मंगलवार दोपहर एक नवजात शिशु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शिशु को गांव के मो हाशिम की पत्नी रविना खातून ने सुरक्षित अपने पास रखा है। जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शिशु को देखने पहुंचे। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 11 स्थित डोभिया बहियार में उपमुखिया अशोक यादव के पोखर के समीप शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज की दिशा में पहुंचे ग्रामीणों ने गर्म कपड़ों में लिपटा नवजात शिशु देखा। घटना की जानकारी फैलते ही शिशु को अपने पास रखने को लेकर लोगों में होड़ मच गई, लेकिन रविना खातून ने उसे किसी को सौंपने से इनकार कर दिया। मामले की सूचना सोनवर्षा थाना को दी गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बत...