जौनपुर, मई 8 -- सुइथाकला(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर ढकहा गांव स्थित एक खेत से बुधवार की सुबह कुछ नर कंकाल और एक नरमुंडी बरामद की गई। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों में से एक व्यक्ति ने नर मुंडी अपने बेटे की होने की बात कही। कहा कि बेटा 30 फरवरी को शाम करीब साढ़े तीन बजे से सामान लेने निकला, लेकिन लौटा नहीं। उन्होने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया। मौके से कुछ कपड़े और पांच रुपये का एक सिक्का भी बरामद हुआ। कम्मरपुर ढकहा गांव में शाम करीब छ: बजे एक राइस मिल से कुछ दूर खेत में नर कंकाल व कपड़े दिखाई दिए। मवेशी चरा रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल और नरमुंडी, कुछ कपड़े बरामद कर लिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे आफताब ने कपड़ों को देखकर कहा कि नरमुंडी हमारे पुत्र...