बिजनौर, मई 11 -- बिजनौर। कोतवाली देहात के गांव मलकपुर देहरी में एक खेत में गुलदार का शावक मिला है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक वन विभाग की टीम गुलदार के शावक को रात में खेत में रखेंगी ताकि मादा गुलदार आकर उसे अपने साथ ले जाए। गुलदार का शावक मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम शीघ्र ही गुलदार को पकडे़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...