बिजनौर, मई 15 -- किसान के खेत में गुलदार का शावक मिलने से किसानों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। ग्राम जीवनपुर में राजवीर सिंह के खेत में गुलदार का शावक मिला। जिसे किसान उठाकर घर ले आए। वन विभाग की टीम में गुलदार के शावक को अपने कब्जे में लेकर मिले हुए स्थान पर ही छोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई बार शावक न मिलने से मादा गुलदार गुस्सैल हो सकती है। गुलदार अपने शावक को अपने साथ ले जा सकती है। गुलदार के शावक की मॉनिटरिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...