हापुड़, अगस्त 25 -- गांव चंदपुरा निवासी 45 वर्षीय किसान नरबीर का रविवार को उनके ही खेत में शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजन ने हत्या का आरोप लगा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरबीर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया मृतक नरबीर के भाई अजब सिंह तोमर ने बताया कि भाई बहुत ही मेहनती था। उसके परिवार में पत्नी बबीता और पुत्र सागर, डेविड है। जो दोनों अभी पढ़ाई कर रहे है। खेती बाड़ी के साथ भाई प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। सुबह खेतों पर काम करने जा रहे ग्रामीणों ने भाई नरबीर का शव देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने परिवार को सूचना दी। नरबीर के शव की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और परिजन समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जुटाएं साक्ष्य गांव चंदपुरा में ...