बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी किसान का शव खेत में पड़ा मिला। परिजनो ने किसान की हत्या की आशंका जताई।पुलिस ने शव को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निजामपुर निवासी प्रवीण ने बताया कि मृतक हरेंद्र उर्फ बंटी (40 वर्ष) खेती-बाड़ी करते थे। शनिवार की दोपहर घर से गए थे। रविवार की शाम उनका छोटा भाई रावल खेतों पर गया, तो हरेंद्र उन्हें बेहोशी की हालत में उन्हें पड़े मिले। जिन्हें उपचार के लिए परिवार के लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक के दोनों कानों से खून निकलने के निशान थे वहीं उसकी आंख के ऊपर जख्म और गले पर निशान थे।परिजनों ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की। कोट- जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ...