गिरडीह, मार्च 11 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के जीतकुंडी स्थित संजय साव के कबाड़ी दुकान में काम करनेवाले मजदूर की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई है। बताया जाता है कि गिरिडीह के सिहोडीह निवासी 38 वर्षीय विजय तुरी का शव कबाड़ी गोदाम से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला। मृतक विजय तुरी संजय साव के कबाड़ी गोदाम में मजदूर का काम करता था। वहीं उनके साथ काम करनेवाले मजदूरों ने बताया कि विजय तुरी दोपहर को खाना खाने बाद शौच जाने की बात कहकर खेत की ओर गया था। कुछ देर बाद वापस नहीं लौटा तो हमलोग देखेने गए तो वह खेत में गिरा हुआ था। बाद में एम्बुलेंस को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथ काम करनेवाले मजदूरों ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। इधर मृतक एम्बुलेंस पर पड़ा हुआ था और कुछ मजदू...