बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के हैदराबाद ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक खेत में करीब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई है। अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परसरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सिकंदरपुर चौकी प्रभारी रमेशचंद्र साहनी ने स्थिति का जायजा लिया। परसरामपुर पुलिस के अनुसार व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी है। काफी प्रयास के बाद भी सोमवार शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की जा रही। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं ह...