कुशीनगर, मई 4 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के गांव जोगिया सुमाली पट्टी के प्रधान पर जबरिया खेत में जेसीबी लगाकर खनन कराने व मना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अभिषेक राय पुत्र अजय राय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह घर पर वरुण पुराण करा रहा था और परिवार के सभी सदस्य वहीं बैठे थे। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि ग्राम प्रधान रमेश कन्नौजिया उसके खेत में जेसीबी लगाकर मिट्टी कटवा करा रहे है। वहां पहुंचने पर देखा कि प्रधान अपने सहयोगियों के साथ मिट्टी की खनन उसके खेत से करा रहे हैं। जब वह जबरिया मिट्टी खनन के सबंध में प्रधान से पूछा तो वह आग बबूला हो गए और अपशब्द बोलते हुए अपने सहयोगियों के साथ उससे मारपीट करने लगे। जान बचाकर घर भाग कर चला...