बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवाददाता। दातागंज कोतवाली पुलिस ने दिनांक 10 नवंबर को खेत में मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के परानपुर निवासी कलट्टर ने तहरीर देकर बताया कि वह, उसके पुत्र दीपक और मानसिह 10 नवंबर को अपने खेत में टैक्टर से जुताई करा रहे थे। उसी समय गांव के मुंशी पुत्र रामदयाल, सोनू, करू और शिवम पुत्र मुंशी यादव लाठी-डंडा लेकर खेत में आए। कलट्टर ने बताया कि आरोपियों ने उसे और उसके पुत्रों के साथ गालीगलौज की और मारपीट की, जिससे दीपक के सीधे हाथ सहित सभी को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर गांव के इंद्रपाल पुत्र वुधपाल और पप्पू पुत्र भोला अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे व उसके पुत्रों को बचाया। घटना में आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उन्हों...