बदायूं, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के साथ खेत में रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को नगर के बदायूं स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही सुल्तान पर खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को शनिवार की सुबह नगर के बदायूं स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। पीड़िता का आरोप है गांव का सुल्तान जेल में बंद उनके पति से मिलाई करवाने के लिए बदायूं ले गया। घर लौटते वक्त गांव के निकट आरोपी ने खेत में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और महिला के साथ मारपीट की महिला के चीखने पर आरोपी मौके से भ...