प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कसिहा शाहपुर गांव निवासी सुभाष गौतम ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि 29 जुलाई की दोपहर में वह मजदूरी करने गया था। घर के सामने पड़ोसी के खेत में मवेशी चला गया था। इस बात से नाराज होकर एक दर्जन से अधिक अपने साथियों के साथ लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी लेकर घर पर आ गए। घर में मौजूद बेटा करण, बेटी किरण, पत्नी राजकली को हॉकी और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर सभी घर के अंदर भागे तो घर में घुसकर मारा पीटा। घर में रखे घरेलू सामान को तोड़कर नष्ट कर दिया। शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने पीड़ितों का मेडिकल उपचार कराते हुए मौके पर पुलिस भेजकर घटना की जांच करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...