मिर्जापुर, मार्च 4 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कसधना गांव के काजी चौरा मजरा निवासी राजगीर मिस्री मंगलवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी मिस्त्री को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मराज बिन्द पुत्र लक्ष्मी नारायण बिन्द प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह आठ बजे घर से प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज बाजार जाने के लिए निकला था। वहां उसने मकान निर्माण का काम ले रखा था। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे। मंगलवार की सुबह बुद्धू बिन्द के खेत में मरणासन्न हालत में धर्मराज को पड़ा देख परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजनों ने उसे पीएचसी सरोई में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल रे...