शामली, अक्टूबर 13 -- खेत में काम कर रहे मजदूर को खेत के पड़ोसी द्वारा फावडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, बाबरी पुलिस द्वारा घायल का मैडिक कराया है। शनिवार को आकाश पुत्र सतीश उर्फ़ पप्पू निवासी करौदा हाथी द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता सतीश उर्फ़ पप्पू गांव के किसान देवेंद्र पुत्र सत्यपाल के खेत में कार्य करने के लिए गए थे। जब उसके पिता खेत पर बुग्गी लेकर जा रहे थे, तभी खेत के पड़ोसी शशिकांत पुत्र जोर सिंह निवासी करौदा हाथी द्वारा मेरे पिताजी को रोककर उसकी बहन कि शादी को अपने कहने के अनुसार करने का दबाव बनाने लगा। आरोप है उसके पिता के मना करने पर शशिकांत द्वारा उनके साथ गाली गलौच करते उन पर फावडे से हमला कर दिया। बाबरी पुलिस द्वारा घायलको मेडिकलकराते हुए घायल कें पुत्र आकाश द्वारा दीं गई तहरीर के आधार पर मुक...