औरंगाबाद, जुलाई 12 -- नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक मजदूर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की पहचान साधु पासवान के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी शोभा देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण दिलीप कुमार, जयकुश पासवान, धर्मदेव पासवान, राजेश कुमार, चंद्रशेखर कुमार आदि ने बताया कि विकास कुमार गांव के ही रंजीत सिंह के खेत में काम कर रहा था। खेत में हे हाई वोल्टेज से संबंधित एक बिजली का पोल गाड़ा गया था जिसमें करंट दौड़ रहा था। काम के दौरान ही विकास कुमार उस करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। उसे किसी तरह खेत से निकाल कर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां उस...