हाथरस, जुलाई 19 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर में खेत में मजदूरी करने गए पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव जलालपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र हरी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सुबह करीब 8.30 बजे अपने अपने बेटा अंकित व भतीजे सूरज, सनी के साथ वीरपाल के खेत में मजदूरी करने गए थे। आरोप है कि यहां पर आए रविन्द्र ठेकेदार, विशन सिंह, सौरभ, मुकेश, पवन निवासी लाढ़पुर भी वहां पर आ गए। अरोप है कि यहां पर आए लोगों ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की...