कौशाम्बी, जुलाई 9 -- पड़ोसी के खेत में भैंस जाने पर महिला को जमकर पीटा गया। इससे उसको चोटें आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। करारी के पिंडरा सहावनपुर के कल्लू की पत्नी सुमंती देवी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह शनिवार को अपनी भैंस को घर से लेकर दूसरी जगह पर बांधने जा रही थी। रास्ते में भैंस भागकर पड़ोसी श्रीनाथ सरोज के खेत में चली गई। इसको लेकर श्रीनाथ सरोज व उसकी पत्नी सीता देवी, बेटी तुलसी ने उसको गाली देना शुरू कर दिया। वह बार-बार यही कहती रही कि वह भैंस को हटा रही है, लेकिन वह लोग अभद्रता करते। विरोध करने पर तीनों लोगों ने उसको लाठी-डंडा से जमकर मारापीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...