गौरीगंज, जून 12 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव में बीती रात खेत में भैंस पड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल निषाद और कुमारा पक्षों के बीच धान की बेहन में भैंस घुसने को लेकर विवाद शुरू हुआ। जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में कुमारा के बेटे का सिर फट गया, जबकि उनकी बहू को भी चोटें आईं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...