अमरोहा, मई 5 -- खेत में भैंसा बुग्गी खड़ी करने को लेकर बीती 30 अप्रैल को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के गांव लठीरा एतमाली निवासी पूरन की पत्नी संतीया अपने बच्चों के साथ बीती 30 अप्रैल को भैंसा बुग्गी से खेत पर चारा लेने गई थी। वहां भैंसा बुग्गी खेत में खड़ी करने के बाद परिवार के लोग घास काटने लगे। आरोप है कि मौके पर पहले से ही मौजूद गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लठीरा निवासी धर्मपाल ने भैंसा बुग्गी खड़ी करने पर विरोध जताया व अपने साथियों के साथ संतीया को पीट दिया। संतीया के बच्चों ने विरोध जताया तो हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच भीड़ में शामिल किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसके बाद गांव में पंचायत कर माम...