अयोध्या, नवम्बर 3 -- भदरसा। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सिड़हिर नरसिंहपुर गांव में खेत में लगे बैरीकेडिंग विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और मोबाइल तोड़ दिया। पीड़ित युवक तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया। सिड़हिर नरसिंहपुर निवासी विष्णु कुमार मौर्य पुत्र साधु सरन मौर्य अपने खेत गए थे जहां खेत में बैरीकेडिंग को लेकर दृग पाल यादव,इंद्रपाल यादव,आशू यादव ने मारा पीट कर मोबाइल भी तोड़ दिया। पूरा कलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि चोटिल विष्णु कुमार मौर्य के तहरीर पर दृग पाल यादव,आशू यादव और इंद्रपाल यादव के विरुद्ध मारपीट,जान से मारने की धमकी, सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...