बदायूं, अगस्त 11 -- बेहोशी की हालत में खेत पर रखवाली कर रहे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा गया है। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है। यहां के रहने वाले किशन 22 पुत्र गजराम शनिवार शाम करीब पांच बजे घरवालों से खेत पर फसल की रखवाली करने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। तब उनके भाई मोहनलाल ने खेत पर जाकर देखा तो किशन बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसके बाद उसने परिवार के लोगों को बुलाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसवान लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने बिना देखे ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां जिला अस्पताल में...