प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 29 -- खेत गया युवक वहां बिछाई गई केबल के करंट की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के भाई ने केबल बिछाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फतनपुर थाना क्षेत्र के कली मुरादपुर निवासी हरिराम मौर्य का 32 वर्षीय बेटा विकास चंद्र मौर्य मंगलवार सुबह चार बजे घर से खेत के लिए निकला था। अचानक वह गांव के ही कृष्ण कुमार के खेत में बिछाई गई केबल के करंट की चपेट में आ गया। आसपास कोई मौजूद नहीं था और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह खेत की ओर गए लोगों ने देखा तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वे कटी विद्युत केबल बिछाने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। बाद में मृतक के भाई लालचंद ने आरोपी कृष्ण कुमार और उसक...