रांची, जून 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मेसरा के केदल निवासी प्रमिला देवी ने खेत में बिचड़ा लगाने पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप में राजनाथ महतो, सोहन महतो, धर्मनाथ महतो व जितेश महतो पर मेसरा ओपी में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 24 जून को वह अपने खेत में बिचड़ा लगाने के लिए गई थी। इसब बीच आरोपी आए और गाली देकर बिचड़ा लगाने से मना किया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। इसके बाद वह मेसरा ओपी पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...