सोनभद्र, जनवरी 15 -- सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव के मोरइया टोला निवासी एक बालक का खेत में शव मिला। वह मंगलवार की शाम से घर से निकला था उसके बाद घर नहीं लौटा। आशंका जताई जा रही हैं कि करंट लगने से उसकी मौत हुई होगी। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध ग्राम पंचायत के मोरइया टोला निवासी नौ वर्षीय राजू पुत्र वेदप्रकाश मंगलवार की शाम को घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिवारवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर खेत में उसका शव मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेतों में दौड़ाए गए करंट की चपेट में आने से ...