पीलीभीत, जुलाई 21 -- पूरनपुर सेहरामऊ थाना क्षेत्र गढ़वा खेड़ा लिंक रोड के पास में खेत में बाघ चहलकदमी करता देखा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बाघ गांव के ही एक व्यक्ति के गन्ने के खेत के पास में देखा गया है। बाघ की चहलकदमी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि वह सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का है। वीडियो कब का है यह पुष्ट नहीं हो सका है। बता दें कि पास के ही गांव चिरागा में कुछ दिन पहले बाघ की चहल कदमी को देखा गया था। गांव में पिंजरा भी लगाया है जो अभी तक लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...