गिरडीह, जनवरी 30 -- बिरनी। प्रखंड के सलैयडीह गांव के डाड़ी में फिसलने से आठ वर्षीय राहुल कुमार रजक की डूबने से मौत हो गई। मृतक सलैयडीह गांव निवासी सुकर रजक का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, राहुल दोपहर तीन बजे शौच के लिए गया था, जिसके बाद वह पानी लेने के लिए डाड़ी के पास गया। सीढ़ियों में काई लगने के कारण वह फिसलकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर बिरनी के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ साकिब जमाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर भरकट्टा ओपी के एसआई आनन्दी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। मृतक राहुल की माता मंजू देवी ने भरक...