गोरखपुर, अप्रैल 28 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झौंवा खुर्द सिवान में खेत में बने कमरे में रखा सामान चोर ताला तोड़कर उड़ा ले गए। जानकारी के अनुसार झौंवा खुर्द निवासी राम प्रसाद यादव उर्फ रामा यादव पुत्र महावीर यादव का सिवान के खेत में बने कमरे में बोरिंग, मशीन, सेक्शन तथा अन्य सामान पड़ा हुआ था। रविवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर हज़ारों के सामान उठा ले गए। सोमवार को सुबह रामा यादव खेत पर गया तो वहां ताला टूटा देखकर कमरे के अंदर गया तो वहां से पट्टा, पुली, कुदाल, सेक्शन पाइप, बड़ी पंखी सहित सामान खोल कर चोर उठा ले गए। इसकी शिकायत पीड़ित ने सिकरीगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर दर्ज कराई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया की तहरीर मिली है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...