बुलंदशहर, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र में खेत में बनी झोपड़ी में मंगलवार सुबह नगर के मोहल्ला निवासी विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। मृतका की पहचान और जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। नगर के मोहल्ला खत्रीवाड़ा के निवासियों ने बताया कि मृतका पूनम (30 वर्ष) अपने पति राजीव के साथ ईदगाह के पास सब्जी की खेती करती थी। मंगलवार सुबह दंपति खेत पर कार्य करने के लिए आए थे। बताया जाता है कि पति राजीव सब्जी लेकर मंडी चला गया। दादरी गेट चौकी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें ईदगाह के पास खेत पर बनी झोपड़ी में एक महिला के दुप्पटे से लटके होने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मृतका द्व...