बरेली, जुलाई 18 -- हाफिजगंज। थाना हाफिजगंज के गांव परेवा कुर्मियान का एक हिन्दु व्यक्ति करीब चार सालो से अपने ही खेत में एक मजार रूपी मिटटी का ढांचा बना उसमें धूपवती व चादर चढ़ा रहा था। जब ईंट मंगाकर लगवायी गयी तो ग्रामीणों ने हिन्दू संगठन को सूचना दी। सूचना पर हिन्दु संगठन ने एक्स पर शिकायत की तो पुलिस हरकरत में आयी। पुलिस ने खेत मे बनायी गयी मजार रूपी मिटटी का ढांचा को हटवाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...