गोरखपुर, फरवरी 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के अदाई महादेवा निवासी धनंजय सिंह ने पुलिस को प्रार्थना देकर कहा कि उनके खेत में गांव के रामसमुझ यादव की बकरी फसल को चर रही थी। खेत देखने उनका भतीजा आदित्य सिंह फसल देखने गया था। इस दौरान रामसमुझ की बकरी फसल को चर रही थी। मना करने राम समुझ का पुत्र विकास यादव जानमाल की धमकी दी। इसके बाद विकास यादव ने सन्नी यादव, ग्राम चौरी के टोला सतहवा निवासी अभिषेक यादव व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के पास मिलकर रॉड से मारकर घायल कर दिया। पुलिस तीन नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...