गंगापार, अक्टूबर 6 -- बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौकी अंतर्गत खेत में बकरी जाने पर महिला सहित तीन लोगों को जमकर पीटा। सुरेश चंद्र निवासी पतुलकी जिसकी बकरी गांव के ही छैबर, बड़े लाल, विकास, अवधेश के खेत के मेड़ पर चर रही थी। लेकिन इन लोगों का आरोप है कि सुरेश चंद की बकरी इन लोगों के खेत में घुसी थी। इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने सुरेश चंद, उसकी पुत्री अनीत व पत्नी गीता को जमकर पीट दिया। जिसकी तहरीर सुरेश चंद्र ने बहरिया थाने में दी‌। बहरिया पुलिस ने छैबर, बड़े लाल, विकास व अवधेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...