सीतापुर, जनवरी 25 -- खैराबाद। खैराबाद के कैहमारा में शनिवार देर शाम खेत में बकरी चले जाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा पिता- पुत्री की पिटाई कर दी। आरोप है कि लाठी डंडो से की गई पिटाई में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैहमारा निवासी लक्ष्मी पाल खेत में बकरी चरा रही थी इसी दौरान बकरी पास के खेत में चली गई। इस बात को लेकर गांव के ही संत कुमार रणजीत और गोगे आदि ने आपत्ति जताते हुए गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपियों ने लक्ष्मी की पिटाई कर दी। चीख पुकार पर बेटी को बचाने पिता को भी दबंगों ने पीट दिया। पिटाई से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार पर आसपास के लोगों का आता देख आरोपी भाग निकले। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताले भेजवाया। जहां उन...