कौशाम्बी, फरवरी 23 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अहमदगंज गांव निवासी सियम्बर पुत्र दुबरी ने बताया कि 21 फरवरी को पड़ोसी वसीम, तसमील व उसका भाई गूंगा खेत में बकरी जाने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर भाई ज्ञानचंद्र व भाभी संतोषी देवी की पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल दंपती को मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...