बलिया, अप्रैल 19 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सेमरी गांव में खेत में बकरी चराने की बात को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास, मारपीट व दुराचार का प्रयास तथा एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के तनवीर अहमद ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने भतीजे दानिश के साथ खेत में गेहूं काटने गया था। खेत में पशुओं के फसल नुकसान करने की शिकायत करने पर खेत में पास के ही घरवालों आलोक पासवान, नंदलाल, धर्मेंद्र , रितिक, लालबाबू व राजनारायण ने लाठी-डंडा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर, दूसरे पक्ष की लालसा देवी ने आरोप लगाया है कि उनके घर के बगल में दारा खां का खेत है। गुरुवार की शाम वह अपने खेत से मेरे घर के बगल में आया और खेत...