सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- दोस्तपुर, सुलतानपुर। थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा (खरिका) गांव की सरोजा ने बताया कि खेत में गुरूवार को शाम वह अपने भाई रामनयन और भतीजे अतुल के साथ धान की कटाई कर रही थी। इसी दौरान गांव की शिवानी और साधना अपनी बकरियों को उसके खेत में चराने लगीं। जब उसने बकरियों को खेत में चराने से रोका तो दोनों ने उसे अपशब्द कहे। आरोप है कि उसी दौरान शिवानी की मां भी मौके पर पहुंच गई और तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के सरोजा की सोने की बाली भी गिरकर खो गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...