बस्ती, सितम्बर 23 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के परसा कुतुब गांव में बकरी खेत में जाने व फसल खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे बकरी खेत में जाने व फसल खाने को लेकर विपक्षीगण चिंके यादव, संजय यादव, हरिभजन, नीरज, खुरखुर यादव और सुरेंद्र यादव मिलकर मुझे पीटने लगे। जिसमें मेरे पिताजी जगदेव, माता भारती देवी, शीला, सरिता देवी व चंद्रप्रकाश गौतम को भी मारपीट कर घायल कर दिए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर छह नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...