संभल, दिसम्बर 7 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि खेत में बकरी जाने की बात पर ग्रामीणों ने एक महिला और उसकी बेटी को घर में घुसकर जमकर पीट दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। गांव गुमसानी निवासी भूरे पुत्र खचेड़ू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बकरी गांव के ही एक व्यक्ति के बरसींग के खेत में चली गई थी। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर उक्त लोग उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी व बेटी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल महिला और उसकी बेटी को परिजन मढ़न चौकी लेकर पहुंचे, जहां पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...