सीतापुर, अक्टूबर 10 -- खेत में बकरी आने पर ईंट मारकर सिर फोड़ा, मौतमानपुर/बिसवां, संवाददाता मानपुर के डेढ़वापुर में गुरुवार को बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। शिवकुमार ने ईंट मारकर राजू भार्गव (38) को ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। इलाज के दौरान राजू भार्गव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मानपुर के डेढ़वापुर में राजू भार्गव की गांव के ही पड़ोसी के के खेत में बकरी चले जाने से कहासुनी हुई। जिसके बाद शिवकुमार राजू पर ईंट से हमला कर दिया। सिर पर ईंट लगने से राजू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीण आनन-फानन में सीएचसी बिसवां लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मानपुर के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। कार की टक्कर से अधेड़ की मौत मिश्रिख। कोतवाल...