हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 6 -- एटा के कासगंज में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला समस के खेत में किसी के द्वारा फेंके गए नवजात शिशु को एक कुत्ता गांव की ओर ले गया। यह देख ग्रामीण ने तत्काल कुत्ते को भगाया और सिसकते शिशु को जिला अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सक ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले में पुलिस और भी जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर शाम नगला समस गांव में एक ग्रामीण के घेर तक एक कुत्ता खेतों से उठाकर एक नवजात शिशु को ले गया। यह देख ग्रामीण ने कुत्ते को खदेड़ दिया और शिशु को सुरक्षित किया। उस समय नवजात शिशु की सांस चल रही थी। ग्रामीण शिशु को लेकर बाइक पर तत्काल जिला अस्पताल में पहुंच गया। शिशु का डॉक्टर से परीक्षण करवाया। परीक्षण के बाद चिकित्स...