गया, जुलाई 19 -- बेलागंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव से पश्चिम बधार में शनिवार की दोपहर बाद पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है। परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, कृष्णा प्रसाद (60) प्राणपुर गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने हत्या कर शव को गांव से समीप बधार में लाकर फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोरिंग प्लांट पर काम करने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े पुत्र यशवंत कुमार ने बताया कि मेरे पिता कृष्णा प्रसाद काना बिगहा गांव के संजय पासवान के बोरिंग प्लांट में काम करते थे। शनिवार की सुबह काम के लिए घर से निकले थे। दोपहर बाद स्कूल से लौट रहे कुछ बच्चों ने खेत मे...