हाथरस, जून 25 -- - आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत में लगे करंट की चपेट में आने से हुई मौत - हादसे के बाद परिवार के लोग अचेत हालत में युवक को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित, यह जानकर परिवार में मचा कोहराम हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला दया में बाजरा की फसल काटते वक्त मजदूर को करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गया। यह देख उसके साथ मौजूद परिजनों के होश उड़ गए। परिवार के लोग उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए। मजदूर की मौत से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला दया निवासी 40 वर्षीय रामबाबू पुत्र कालीचरन मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। रामबाबू अपन...