चतरा, जुलाई 18 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोनबरसा गांव में ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना शुक्रवार की है। मृतक किसान सोनवर्षा गांव के जटून यादव के 35 वर्षीय पुत्र तिलक यादव था। तिलक यादव सोनबरसा गांव स्थित अपने खेत की जुताई करवा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर खेत में फंस गया। खेत में फंसे ट्रैक्टर को तिलक यादव निकालने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर का इंजन ऊपर की ओर उठा और उल्टा पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में बैठा तिलक यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में ट्रैक्टर को हटाकर तिलक यादव को निकाला गया। लेकिन उससे पहले तिलक यादव की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद हंटरगंज थाना की पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी ली। इस घटना के बाद पूरे गांव में ...