लखीमपुरखीरी, मई 26 -- निघासन। कोतवाली क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में खेत में भैंस की पड़िया चराने की बात परर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक महिला का सिर फट गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मिर्जागंज गांव की गजाना ने बताया कि वह शनिवार शाम गांव के बाहर खेतों के पास अपनी पड़िया चरा रही थी। तभी वहां पहुंचे गांव के ही राकेश, संजय, अनिल और जमींदार ने उसे अपशब्द कहते हुए लोहे की सरिया मारकर उसका सिर फोड़ दिया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरे पक्ष के राकेश का कहना था कि महिला रोज उसके खेत में पड़िया चराकर फसल खराब कर रही थी। मना करने पर अपशब्द कहे और उसने तथा अजय और मो. शफी ने मारपीट की। राकेश की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...