उन्नाव, जून 22 -- अचलगंज। औद्योगिक क्षेत्र बंथर स्थित एक चर्म इकाई केमिकल युक्त प्रदूषित पानी शोधन प्लांट में न भेजकर खेतों में बहा रही है। इससे किसान फसल नहीं बो पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि जब वह मामले की शिकायत करने फैक्टरी पहुंचे तो गार्डों ने अभद्रता कर उन्हें भगा दिया। किसानों ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को पत्र देकर फैक्टरी पर कार्यवाई करने की मांग की है। क्षेत्र के बंथर गांव निवासी निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उसके खेत औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक चर्म इकाई से सटे हुए हैं। चर्म इकाई के संचालक प्रदूषित जल को शोधित करने के लिए प्लांट में भेजने के बजाय चोरी छिपे खेत में बहा दे रहे हैं। जिससे खेत तालाब में तब्दील हो गया है। पिछले सीजन रबी की फसल केमिकल युक्त पानी से खराब हो गई थी। इस बार भी खेत में करीब चार फिट पानी भरा हुआ है...