आगरा, जुलाई 8 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी किसान राजकुमार सिंह का पुत्र अंकुर (24) सोमवार की सुबह धान के खेत में पानी लगा रहे थे। तभी उन्हें सांप ने डस लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने जब उसक हालत देखती तो समझते देर न लगी। परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया किया है। फिलहाल अब युवक की जान को कोई खतरा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...