कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात। सर्दी अब जानलेवा हो गई है। शुक्रवार रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव से खेत में पानी लगाने गए एक किसान की सर्दी लगने से हालत बिगड़ गई। परिजन जब तक उनको उपचार के लिए ले जाने की तैयारी करते उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया। जनपद में कोहरे व सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी हृदय व स्वांस रोगियों के साथ खेतों में रात पर काम करने वाले किसानों के लिए घातक साबित हो रही है। सिकंदरा कस्बे के राजेंद्र नगर मोहल्ले में रहने वाले साठ साल के किसान उदस सिंह राजपूत शुक्रवार रात में बिलासपुर गांव में स्थित अपने खेतों में पानी लगवाने के लिए गए थे। वहां से देर रात वापस आने के बाद सर्दी लगने व पेट दर्द आदि से उनकी हालत बिगड़ गई। इसपर कुछ दवा लेने के बाद वह अपने कमरे में लेटने चले गए। भो...