कन्नौज, अगस्त 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कसावा चौकी क्षेत्र के ग्राम भावलपुर में धान की फसल में पानी लगाने गए किसान का शव अगले दिन खेत से कुछ दूर दूसरे खेत में पड़ा मिला। जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव को देख जहां हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भावलपुर गांव निवासी किसान चांद बाबू (30) पुत्र मेंहदी हसन के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने खेत में खड़ी धान की फसल में पानी लगाने गया था। सुबह जब वह वापस नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश की। गांव की महिला शौच के लिए जब खेतों की तरफ गई, तो उसे वहां गांव के पुष्पेंद्र पाल के खेत में शव पड़ा दिखाई दिया, जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी। जानकारी होते ही...